बीकाजी फूड्स ने आईपीओ के तहत बोली का दायरा 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया

बीकाजी फूड्स ने आईपीओ के तहत बोली का दायरा 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया

बीकाजी फूड्स ने आईपीओ के तहत बोली का दायरा 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: October 31, 2022 2:11 pm IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) नमकीन और मिठाई बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने अपने 881 रुपये के आईपीओ के लिए बोली का दायरा 285-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने बताया कि आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की शुरुआत तीन नवंबर को होगी और यह सात नवंबर को बंद होगा।

आईपीओ में प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा लगभग 2.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इसमें ताजा शेयर जारी नहीं किए जाएंगे।

 ⁠

आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को निर्गम से कोई आय नहीं होगी। पेशकश के ऊपरी छोर पर आईपीओ से 881.22 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में