Bike Price Reduced: नवरात्रि पर बाइक खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, पहले दिन से ही कम हो जाएंगे इन गाड़ियों के दाम, इतने रुपए तक की होगी बचत
नवरात्रि पर बाइक खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Bike Price Reduced: Prices of many bikes will be reduced during Navratri
- होंडा, जीप, यामाहा और बजाज ने जीएसटी दरों में कटौती के बाद वाहनों की कीमतें घटाईं।
- होंडा अमेज, सिटी और एलीवेट पर 95,500 रुपये तक की राहत।
- बजाज और यामाहा की बाइकों पर 20,000 रुपये तक की छूट, नई कीमतें 22 सितंबर से लागू।
नई दिल्ली: Bike Price Reduced: वाहन कंपनियों होंडा, जीप, बजाज ऑटो और यामाहा ने जीएसटी दरों में किए गए बदलाव के अनुरूप मंगलवार को अपने वाहनों की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि वह अपनी लोकप्रिय गाड़ियों के दाम घटा रही है। कॉम्पैक्ट सेडान अमेज पर 95,500 रुपये तक, सिटी मॉडल पर 57,500 रुपये तक और एलीवेट मॉडल पर 58,400 रुपये तक की कटौती होगी। जीप इंडिया ने कहा कि जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने के बाद उसके कम्पास, मेरिडियन, रैंगलर और लक्जरी एसयूवी ग्रांड चेरोकी की कीमतों में 1.26 लाख रुपये से लेकर 4.8 लाख रुपये तक कटौती की जा रही है।
Bike Price Reduced: दोपहिया वाहन कंपनी इंडिया यामाहा मोटर ने भी अपने मॉडल के दाम घटाने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि आर15 बाइक अब 1,94,439 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 2,12,020 रुपये थी। इसी तरह रेजेडआर मॉडल का दाम 93,760 रुपये से घटाकर 86,001 रुपये कर दिया गया है। अन्य मॉडलों पर भी 17,581 रुपये तक की राहत मिलेगी। बजाज ऑटो ने भी अपने बजाज एवं केटीएम ब्रांड वाली मोटरसाइकिलों पर 20,000 रुपये तक और तीन-पहिया वाहनों पर 24,000 रुपये तक की कटौती की है। नई दरें 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो जाएंगी। वाहन कंपनियों ने जीएसटी कटौती को त्योहारी मौसम से पहले लिया गया सराहनीय कदम बताया है।

Facebook



