बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के भारत विकास केंद्र का दौरा किया |

बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के भारत विकास केंद्र का दौरा किया

बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट के भारत विकास केंद्र का दौरा किया

:   Modified Date:  February 28, 2024 / 03:41 PM IST, Published Date : February 28, 2024/3:41 pm IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कंपनी के हैदराबाद स्थित भारत विकास केंद्र (आईडीसी) का दौरा कर कृत्रिम मेधा (एआई) से जुड़े अवसरों पर चर्चा की।

माइक्रोसॉफ्ट ने बयान में कहा कि गेट्स मंगलवार को आईडीसी के दौरे पर पहुंचे जहां पर उन्होंने भारत के कुछ सबसे प्रतिभाशाली इंजीनियरों को संबोधित किया। माइक्रोसॉफ्ट आईडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि गेट्स एआई की वजह से भारत में पैदा हो रहे अवसरों को लेकर आशावादी नजरिया रखते हैं।

कुमार ने कहा, ‘‘एआई-संचालित भारत के अवसर पर गेट्स के आशावाद को दोहराते हुए आईडीसी भारत से माइक्रोसॉफ्ट के लिए एआई और क्लाउड से लेकर नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित है।“

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने भी हाल की अपनी भारत यात्रा के दौरान एआई के वादे को साकार करने की देश की अद्वितीय क्षमता पर प्रकाश डाला था।

कंपनी ने कहा कि हैदराबाद स्थित विकास केंद्र अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। गेट्स ने वर्ष 1998 में आईडीसी के गठन की संकल्पना पेश की थी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)