बंगाल की खाड़ी को वैश्विक व्यापार केंद्र बनाने के लिए बिम्सटेक समझौता एक खाका: सोनोवाल

बंगाल की खाड़ी को वैश्विक व्यापार केंद्र बनाने के लिए बिम्सटेक समझौता एक खाका: सोनोवाल

बंगाल की खाड़ी को वैश्विक व्यापार केंद्र बनाने के लिए बिम्सटेक समझौता एक खाका: सोनोवाल
Modified Date: July 14, 2025 / 10:27 pm IST
Published Date: July 14, 2025 10:27 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को कहा कि सरकार बंगाल की खाड़ी को वैश्विक व्यापार और पर्यटन केंद्र बनाने के लिए बिम्सटेक समुद्री परिवहन समझौते को एक खाका मानती है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री ने कहा कि बंदरगाहों से जुड़े औद्योगिक क्षेत्रों के लिए संयुक्त व्यवहार्यता अध्ययन जल्द ही शुरू किए जाएंगे।

सोनोवाल ने सोमवार को विशाखापत्तनम में बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया।

 ⁠

बयान में कहा गया, ”बिम्सटेक बंदरगाह सम्मेलन बंगाल की खाड़ी क्षेत्र से समुद्री अर्थव्यवस्था की अपार संभावनाओं को उजागर करने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में खड़ा है।”

इस कार्यक्रम में सभी सात बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) देशों – बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के नीति निर्माताओं, अधिकारियों, समुद्री विशेषज्ञों, बंदरगाह प्राधिकरणों और निजी क्षेत्र के हितधारकों ने भाग लिया।

भाषा अजय पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में