बायोकॉन ने पीटर बैंस को समूह सीईओ नियुक्त किया

बायोकॉन ने पीटर बैंस को समूह सीईओ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - September 18, 2023 / 07:52 PM IST,
    Updated On - September 18, 2023 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) प्रमुख जैव-प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन लिमिटेड ने पीटर बैंस को समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि बैंस ने बायोकॉन के समूह सीईओ का कार्यकारी पद संभालने के लिए कंपनी के बोर्ड में गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी ने कहा, “इस प्रकार, वह कंपनी की ऑडिट समिति, जोखिम प्रबंधन समिति और हितधारक संबंध समिति के सदस्य भी नहीं रहे हैं।”

बायोकॉन ने कहा कि उनके पास निदेशक मंडल, सीईओ और वरिष्ठ कॉरपोरेट स्तर सहित रणनीतिक और परिचालन नेतृत्व का 30 साल से अधिक का वैश्विक अनुभव है। उन्होंने 2010 से लगभग छह साल तक कंपनी की अनुषंगी सिंजीन इंटरनेशनल लिमिटेड के सीईओ और निदेशक मंडल में कार्य किया। उनको कंपनी की सफल सार्वजनिक सूचीबद्धता का भी श्रेय जाता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय