बायोकॉन को दिसंबर तिमाही में 660 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

बायोकॉन को दिसंबर तिमाही में 660 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

  •  
  • Publish Date - February 8, 2024 / 10:24 PM IST,
    Updated On - February 8, 2024 / 10:24 PM IST

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) जैव-प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 660 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 42 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

बायोकॉन लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दिसंबर तिमाही में कुल राजस्व बढ़कर 4,519 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,020 करोड़ रुपये था।

बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने कहा, “इस तिमाही का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बायोकॉन बायोलॉजिक्स द्वारा अधिग्रहीत कारोबार के हस्तांतरण का सफल समापन और अधिग्रहण से संबंधित ऋण कटौती के लिए 20 करोड़ अमरीकी डालर का पूर्व भुगतान था।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय