बायोकॉन ने क्यूआईपी के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाए

बायोकॉन ने क्यूआईपी के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 10:18 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 10:18 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) बायोकॉन लिमिटेड ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 4,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बायोकॉन लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने 330 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के निर्गम मूल्य पर पात्र संस्थागत खरीदारों को पांच रुपये अंकित मूल्य के 13.63 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर सफलतापूर्वक जारी किए हैं।

यह क्यूआईपी 16 से 19 जून, 2025 तक खुला था। इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। यह बायोकॉन की वृद्धि संभावनाओं में मजबूत भरोसे को बताता है।

बायोकॉन लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मित्तल ने कहा, “हमारे क्यूआईपी को मिली मजबूत प्रतिक्रिया बायोकॉन की रणनीति और लगातार क्रियान्वयन में निवेशकों के गहरे विश्वास को बताती है।”

साल 2004 में आईपीओ के बाद यह पहला मौका है कि जब बायोकॉन ने इक्विटी के जरिये पूंजी जुटायी है।

भाषा

अनुराग रमण

रमण