बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड का कोविड-19 का टीका नवंबर अंत तक आने की उम्मीद |

बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड का कोविड-19 का टीका नवंबर अंत तक आने की उम्मीद

बॉयोलॉजिकल ई लिमिटेड का कोविड-19 का टीका नवंबर अंत तक आने की उम्मीद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : October 25, 2021/4:50 am IST

Biological E Ltd’s Covid-19 vaccine : हैदराबाद, 26 अक्टूबर (भाषा) जैव प्रौद्योगिकी एवं जैव औषधि कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (बीई) नवंबर के अंत तक अपना कोविड-19 का टीका ‘कॉर्बेवैक्स’ पेश कर सकती है। कंपनी 10 करोड़ खुराकों के साथ इस टीके को उतारने की तैयारी कर रही है।

हैदराबाद की कंपनी बीई की प्रबंध निदेशक महिमा दातला ने यह जानकारी दी।

उन्होंने अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) के साथ एक वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर करने के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विनिर्मित खुराक को इस समय नियामकीय परीक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश के कसौली में स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) भेजा जा रहा है।

दातला ने कहा, ‘कॉर्बेवैक्स का तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है। हमें नवंबर के अंत तक सभी अध्ययनों को पूरा करने की उम्मीद है और उसी समय हम लाइसेंस (दवा नियामक से) मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। बच्चों के टीके के लिए लाइसेंस इसके एक महीने बाद मिल जाना चाहिए। बच्चों के टीके को लेकर भी उनके बीच अध्ययन चल रहा है।’

कोविड-19 टीके की विनिर्माण क्षमता के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘बीई के पास सालाना कॉर्बेवैक्स की एक अरब खुराक बनाने की क्षमता है।’’

भाषा प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)