बिटकॉइन का मूल्य 66,000 डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

बिटकॉइन का मूल्य 66,000 डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

बिटकॉइन का मूल्य 66,000 डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 20, 2021 9:18 pm IST

न्यूयॉर्क, 20 अक्टूबर (एपी) बिटकॉइन का मूल्य बुधवार को रिकॉर्ड 66,000 डॉलर के पार पहुंच गया। इससे बाजार काफी रोमांचित है। ऐसा कहा जा रहा है कि वित्तीय प्रतिष्ठानों के बीच बिटकॉइन की स्वीकार्यता बढ़ रही है।

बिटकॉइन का मूल्य पूर्वी समय के अनुसार, सुबह 10:52 बजे 7.6 प्रतिशत बढ़कर 66,901.30 डॉलर पर पहुंच गया। गर्मियों में यह 30,000 डॉलर के निचले स्तर पर आ गया था। कॉइनडेस्क के अनुसार, इससे पहले बिटकॉइन का रिकॉर्ड 64,889 डॉलर का था।

एक दिन पहले बिटकॉइन से जुड़े एक्सचेंज ट्रेडेड कोष (ईटीएफ) में निवेशकों ने भारी रुचि दिखाई। इससे भी क्रिप्टोकरेंसी को प्रोत्साहन मिला है। ईटीएफ बिटकॉइन में सीधे निवेश नहीं करता। यह बिटकॉइन से जुड़े वायदा बाजार में निवेश करता है। उद्योग का मानना है कि ईटीएफ के जरिये नयी श्रेणी के निवेशक बिटकॉइन से जुड़ रहे हैं।

 ⁠

एपी अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में