बीकेटी टायर्स ने सात आईपीएल टीमों के साथ हाथ मिलाया

बीकेटी टायर्स ने सात आईपीएल टीमों के साथ हाथ मिलाया

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) टायर विनिर्माता बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (बीकेटी टायर्स) ने बुधवार को कहा कि उसने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए सात टीमों को प्रायोजित करने के लिए समझौता किया है।

बीकेटी टायर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी आगामी टी-20 लीग में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए आधिकारिक टायर पार्टनर होगी।

आईपीएल के 2021 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बीकेटी पहली बार साझेदारी कर रही है, जबकि बाकी छह टीमों के साथ उसकी लगातार दूसरी साझेदारी है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय