नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन पुणे स्थित रियल्टी कंपनी कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स लिमिटेड में सार्वजनिक शेयरधारकों से 758.56 करोड़ रुपये में 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी जुटाने के लिए खुली पेशकश लेकर आई है।
पिछले हफ्ते कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स ने घोषणा की थी कि ब्लैकस्टोन 1,150 करोड़ रुपये में कंपनी में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इसके साथ ही ब्लैकस्टोन भारतीय आवास बाजार में प्रवेश करने जा रहा है।
ब्लैकस्टोन की सहयोगी फर्म इक्विटी शेयरों के तरजीही निर्गम के जरिये 417 करोड़ रुपये में 14.3 प्रतिशत हिस्सेदारी और प्रवर्तक समूह से 750 करोड़ रुपये में 25.7 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी।
कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स ने सोमवार को दी एक सूचना में कहा कि ब्लैकस्टोन समूह से जुड़ी कंपनी सार्वजनिक शेयरधारकों से कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स के 2.30 करोड़ शेयरों के अधिग्रहण के लिए एक खुली पेशकश लेकर आई है जो 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
खुली पेशकश को 329 रुपये प्रति शेयर की दर से पेश किया गया है। इससे कुल 758.56 करोड़ रुपये तक का मूल्य प्राप्त होने का अनुमान है।
नियामकीय सूचना के मुताबिक, ब्लैकस्टोन लगभग 1,800 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता के लिए कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगी।
वैश्विक निवेश फर्म भारतीय रियल्टी कंपनी पर प्रवर्तकों के साथ संयुक्त रूप से नियंत्रण हासिल करेगी। फिलहाल प्रवर्तकों के पास कंपनी में 69.45 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)