ब्लैकस्टोन 1,150 करोड़ रुपये में कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी
ब्लैकस्टोन 1,150 करोड़ रुपये में कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी
नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन पुणे स्थित रियल्टी कंपनी कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स लिमिटेड में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का 1,150 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।
शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, ब्लैकस्टोन इक्विटी शेयरों के तरजीही निर्गम के जरिये 417 करोड़ रुपये में 14.3 प्रतिशत हिस्सेदारी और प्रवर्तक समूह से 750 करोड़ रुपये में 25.7 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स लिमिटेड में 26 प्रतिशत तक की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ब्लैकस्टोन एक खुली पेशकश लेकर आएगी।
कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर तरजीही आवंटन से कंपनी के कुल 1,26,75,685 इक्विटी शेयरों को 329 रुपये प्रति शेयर पर जारी करने को मंजूरी दे दी है। यह कुल मिलाकर 417.03 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा, ब्लैकस्टोन से संबद्ध फर्म प्रवर्तक समूह से 25.7 प्रतिशत का अधिग्रहण करेगी। ब्लैकस्टोन विक्रेताओं से 329 रुपये प्रति शेयर पर 2,27,96,353 इक्विटी शेयर (25.7 प्रतिशत) खरीदेगी।
इसके साथ ही वैश्विक निवेश फर्म कंपनी पर प्रवर्तकों के साथ संयुक्त नियंत्रण हासिल कर लेगी। फिलहाल प्रवर्तकों के पास कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स में 69.45 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
ब्लैकस्टोन ने एक दिन पहले ही कहा था कि उसका लक्ष्य भारत में अपने निवेश को दोगुना करके 100 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। पिछले दो दशक से देश में मौजूद इस कंपनी का भारत में निवेश 50 अरब डॉलर है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



