ब्लूपाइन एनर्जी को अपनी एफडीआरई परियोजना के लिए मिला 2,416 करोड़ रुपये का ऋण

ब्लूपाइन एनर्जी को अपनी एफडीआरई परियोजना के लिए मिला 2,416 करोड़ रुपये का ऋण

ब्लूपाइन एनर्जी को अपनी एफडीआरई परियोजना के लिए मिला 2,416 करोड़ रुपये का ऋण
Modified Date: June 23, 2025 / 12:56 pm IST
Published Date: June 23, 2025 12:56 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) ब्लूपाइन एनर्जी ने कर्नाटक के आलंद में अपनी 150 मेगावाट की कंपनी और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (एफडीआरई) बिजली परियोजना के लिए 2,416 करोड़ रुपये का ऋण वित्तपोषण हासिल कर लिया है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि यह परियोजना उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सोलरक्राफ्ट पावर इंडिया 16 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शुरू की गई है। इसे 20 जून 2023 की एसजेवीएन 1,500 मेगावाट एफडीआरई निविदा के तहत विकसित किया जा रहा है।

बयान के अनुसार, एक्टिस समर्थित अग्रणी अक्षय ऊर्जा इकाई ब्लूपाइन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (इसके बाद ब्लूपाइन एनर्जी) कर्नाटक के आलंद में अपनी 150 मेगावाट की एफडीआरई ऊर्जा परियोजना के लिए 2,416 करोड़ रुपये के सफल ऋण की मंजूरी मिलनी की आज (सोमवार) घोषणा करती है।

 ⁠

ब्लूपाइन एनर्जी के मुख्य वित्तीय अधिकारी संजीव भाटिया ने कहा, ‘‘ यह वित्तीय सहायता हमें समय की मांग के अनुरूप एफडीआरई परियोजनाओं के निर्माण में सुविधा प्रदान करती है…’’

इस परियोजना को कैलेंडर वर्ष 2026 में चालू किया जाना है। एक बार चालू हो जाने पर यह भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देगी और भारत के व्यापक ऊर्जा बदलाव एजेंडे का समर्थन करेगी। इससे अनुमानित 687,043 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी और टिकाऊ प्रथाओं के विस्तार में मदद मिलेगी।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में