ब्लूस्टार का पहली तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 168.76 करोड़ रुपये

ब्लूस्टार का पहली तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 168.76 करोड़ रुपये

ब्लूस्टार का पहली तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 168.76 करोड़ रुपये
Modified Date: August 7, 2024 / 02:51 pm IST
Published Date: August 7, 2024 2:51 pm IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) एयरकंडीशनर (एसी) तथा वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन प्रणाली बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 168.76 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने ठंडक देने वाले उत्पादों की मजबूत मांग और लागत प्रबंधन प्रयासों से यह वृद्धि दर्ज की।

ब्लू स्टार ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 83.37 करोड़ रुपये था।

 ⁠

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय 28.72 प्रतिशत बढ़कर 2,865.37 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,222.60 करोड़ रुपये थी।

अप्रैल-जून तिमाही में ब्लू स्टार का कुल खर्च 25.51 प्रतिशत बढ़कर 2,663.20 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय 29.24 प्रतिशत बढ़कर 2,889.14 करोड़ रुपये हो गई।

इस बीच, ब्लू स्टार शेयर बाजार को अलग से दी सूचना में बताया कि मंगलवार को हुई उसकी निदेशक मंडल की बैठक में पी. वी. राव को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं, समाधान एवं अंतरराष्ट्रीय) नामित किया गया।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीर एस. आडवाणी ने कहा, ‘‘ हमें अच्छी मांग, सभी उत्पाद श्रेणियों में नए उत्पादों की शुरूआत और मजबूत ऑर्डर बुक से निरंतर वृद्धि की उम्मीद है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में