निदेशक मंडल खुलासा, हितों के टकराव रिपोर्ट पर विचार करेगा: सेबी प्रमुख
निदेशक मंडल खुलासा, हितों के टकराव रिपोर्ट पर विचार करेगा: सेबी प्रमुख
नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी का निदेशक मंडल 17 दिसंबर को एक उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट पर विचार करेगा, जिसने हितों के टकराव से बचने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की संपत्ति का सार्वजनिक खुलासा करने की सिफारिश की है। चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सेबी की समिति ने अपनी रिपोर्ट में पूंजी बाजार नियामक के शीर्ष अधिकारियों के हितों के टकराव को दूर करने के लिए अधिक खुलासा और कोई छूट न देने की संस्कृति के जरिये पारदर्शिता लाने के लिए व्यापक सुधारों का प्रस्ताव दिया है।
उच्च-स्तरीय समिति ने 10 नवंबर को चेयरमैन पांडेय को अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में हितों के टकराव के बारे में बताने के लिए एक सुरक्षित और गोपनीय ‘व्हिसलब्लोअर’ प्रणाली स्थापित करने, महंगे उपहारों पर प्रतिबंध लगाने, सेवानिवृत्ति के बाद काम करने पर दो साल का प्रतिबंध लगाने और मुख्य नैतिकता एवं अनुपालन अधिकारी (सीईसीओ) का पद सृजित करने की सिफारिश की गई है।
समिति ने हितों के टकराव, प्रकटीकरण और संबंधित मामलों पर कहा कि सेबी चेयरमैन, पूर्णकालिक सदस्यों और मुख्य महाप्रबंधक स्तर के अधिकारियों को अपनी संपत्तियों और देनदारियों का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए।
समिति ने कहा कि चेयरमैन और सदस्यों के पद के लिए सीधे भर्ती के समय आवेदकों को नियुक्ति प्राधिकारी के समक्ष वित्तीय और गैर-वित्तीय हितों के टकराव के बारे में बताना होगा।
पांडेय ने यहां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में सेबी मंडप का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ”बोर्ड रिपोर्ट में की गई सिफारिशों पर अंतिम निर्णय लेगा।” सेबी बोर्ड की बैठक 17 दिसंबर को होने वाली है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



