बीओबी का 2025-26 के अंत तक तकनीकी टीम को दोगुना कर 3,000 करने का लक्ष्य

बीओबी का 2025-26 के अंत तक तकनीकी टीम को दोगुना कर 3,000 करने का लक्ष्य

बीओबी का 2025-26 के अंत तक तकनीकी टीम को दोगुना कर 3,000 करने का लक्ष्य
Modified Date: June 23, 2024 / 03:49 pm IST
Published Date: June 23, 2024 3:49 pm IST

मुंबई, 23 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अगले दो साल में अपने प्रौद्योगिकी कर्मचारियों की संख्या को दोगुना कर 3,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) देवदत्त चंद ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 1,500 कर्मचारियों की मौजूदा टीम को नियमित भर्ती प्रक्रियाओं और सीधे विशेषज्ञ प्रतिभाओं की नियुक्तियों के जरिये बढ़ाया जाएगा।

 ⁠

चंद ने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद कहा, ‘‘अगले दो वर्षों में हम अपनी आईटी टीम में लोगों की संख्या को दोगुना कर देंगे।’’

उन्होंने कहा कि हाल में, भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रौद्योगिकी संरचना में कमी के लिए बैंकों पर सख्त कार्रवाई की है, जिससे लेनदेन को निष्पादित करने की क्षमता प्रभावित हुई है।

चंद ने कहा कि बैंक ने 1,500 नियमित कर्मचारियों के अलावा, आईटी कार्यों के लिए अनुबंध पर कर्मचारी भी रखे हैं।

उन्होंने कहा कि बैंक आईटी पेशेवरों की अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए मौजूदा जरूरतों के अनुरूप प्रतिभाओं को नियुक्त करना चाहता है।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि जरूरत और उम्मीदवार के अनुभव के आधार पर किसी भी ग्रेड में सीधे नियुक्ति की जाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में