(BOB Share Price, Image Credit: Meta AI)
BOB Share Price: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने निदेशक मंडल की बैठक की तारीख का ऐलान कर दिया है। मंगलवार, 6 मई 2025 को यह बैठक मुंबई स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में आयोजित होगी। इस मीटिंग में चौथी तिमाही (Q4FY25) और पूरे साल के नतीजों की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही इस बैठक में लाभांश (डिविडेंड) देने पर भी विचार किया जा सकता है।
बता दें कि, बैंक अपने तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी करता है। पिछली तिमाही के नतीजे 30 जनवरी को शाम 4:30 बजे आए थे, तो इस बार भी ऐसा ही समय जारी करने का अनुमान लगाया जा रहा है। वर्ष 2024 में बैंक ने 7.60 रुपये और 2023 में 5.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इस बार का डिविडेंड भी 6 मई को घोषित हो सकता है।
5 मई 2025 को बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 0.36% उछलकर 249.50 रुपये पर बंद हुआ। शेयर का 52-हफ्तों का हाई 299.70 रुपये और लो 190.70 रुपये रहा है। निवेशकों की नजर अब तिमाही नतीजों और संभावित डिविडेंड पर है।
दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में बैंक ने 4,837 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो साल-दर-साल आधार पर 5.6% की बढ़त है। बैंक की कुल आय 34,676 करोड़ रुपये रही, जबकि ब्याज आय 30,908 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 7,664 करोड़ रुपये रहा था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।