अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर एयर इंडिया के संपर्क में है बोइंग

अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर एयर इंडिया के संपर्क में है बोइंग

अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर एयर इंडिया के संपर्क में है बोइंग
Modified Date: June 12, 2025 / 06:37 pm IST
Published Date: June 12, 2025 6:37 pm IST

अहमदाबाद, 12 जून (भाषा) अमेरिकी विमान विनिर्माता कंपनी बोइंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह एयर इंडिया के संपर्क में है।

एयरलाइन एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान अहमदाबाद से ब्रिटेन के गैटविक (लंदन) जा रहा था और हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बोइंग ने एक बयान में कहा, “हम उड़ान ‘171’ के संबंध में एयर इंडिया के संपर्क में हैं और उन्हें (एयर इंडिया) सहायता देने के लिए तैयार हैं।”

 ⁠

विमान में यात्रियों और चालक दल को मिलाकर कुल 242 लोग सवार थे। एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

अहमदाबाद स्थित हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने बताया कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के पायलट ने उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘मेडे’ (संकट का संकेत) जारी किया, जो पूर्ण आपातकाल को दर्शाता है।

बोइंग ने कहा, “हमारी संवेदनाएं यात्रियों, चालक दल और सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में