बोहरिंगर इंगेलहिम इंडिया ने भारत में पॉल्ट्री टीके की शुरुआत की

बोहरिंगर इंगेलहिम इंडिया ने भारत में पॉल्ट्री टीके की शुरुआत की

बोहरिंगर इंगेलहिम इंडिया ने भारत में पॉल्ट्री टीके की शुरुआत की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: May 26, 2021 11:48 am IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) जैव औषधि कंपनी बोहरिंगर इंगेलहिम इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में एकल पॉल्ट्री वैक्सीन ‘वैक्सीटेक एचवीटी+आईबीडी’ पेश की है।

बोहरिंगर इंगेलहिम इंडिया ने कहा है कि वैक्सीटेक एचवीटी+आईबीडी वैक्सीन दो प्रमुख इम्यूनोसप्रेसिव बीमारियों- संक्रामक बर्सल रोग और मारेक रोग- से बचाता है। दोनों ही बीमारियों को पॉल्ट्री व्यवसाय के लिए बेहद हानिकारक बताया जाता है।

बयान में कहा गया है कि सबसे पहले इसे ब्राजील में पेश किया गया टीका अब दुनिया भर के 100 देशों में उपलब्ध है, जहां वैश्विक स्तर पर 130 अरब से अधिक पक्षियों को टीका लगाया जा चुका है।

 ⁠

वैक्सीटेक एचवीटी+आईबीडी के प्रबंध निदेशक, वाणी मांजा ने कहा, ‘‘वैक्सीटेक एचवीटी+आईबीडी वैक्सीन की शुरुआत के साथ, हम भारतीय पॉल्ट्री बाजार के लिए एक सरल और प्रभावी समाधान देते हैं, जो उत्पादकों को एक उत्पाद में ही दो एवियन रोगों के खिलाफ अपेक्षित सुरक्षा प्रदान करता है।’’

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में