बेंगलुरु, 29 नवंबर (भाषा) यात्रा एवं संबंधित सेवाओं की ऑनलाइन सेवा प्रदाता बुकिंग होल्डिंग्स ने बेंगलुरु में अपना उत्कृष्टता केंद्र शुरू किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
‘बुकिंग.कॉम’ और ‘अगोडा.कॉम’ जैसी वेबसाइट का संचालन करने वाली बुकिंग होल्डिंग्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्कृष्टता केंद्र कंपनी की वृद्धि और दृष्टिकोण का समर्थन करने वाली विशिष्ट और दक्ष प्रौद्योगिकी प्रतिभा के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा।
विज्ञप्ति के मुताबिक, पांच वर्षों के भीतर इस केंद्र में 25 करोड़ डॉलर के अनुमानित निवेश के साथ 2026 के अंत तक बेंगलुरु में 1,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
बुकिंग होल्डिंग्स इंडिया के महाप्रबंधक रणधीर बिंद्रा ने कहा कि यह केंद्र कंपनी को शहर की विश्वस्तरीय प्रतिभाओं का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा अनुभव में बदलाव लाने के लिए नवाचार को गति देगा और कंपनी के लिए अपने व्यवसाय और ग्राहकों की लगातार बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए नई संभावनाएं खोलेगा।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम