लखनऊ, एक जनवरी (भाषा) लखनऊ पुलिस ने शादी का झांसा देकर नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म करने और निजी तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देने के आरोप में शहर के कैसरबाग क्षेत्र स्थित सरकारी संस्थान के एक प्रशिक्षु डॉक्टर के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की।
पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि नर्सिंग छात्रा ने कैसरबाग थाने में दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शादी करने का दबाव डालने पर उसने मना कर दिया और सोशल मीडिया पर उसकी निजी तस्वीरें लीक करने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार आरोपी मेडिकल संस्थान में प्रशिक्षु है। उसकी तलाश की जा रही है। छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा एवं मामले की जांच की जा रही है।
पिछले पखवाड़े में इसी संस्थान में यह इस तरह का दूसरा मामला सामने आया है। इससे पहले, पश्चिम बंगाल के एक डॉक्टर ने एक साथी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया गया था कि उसे ‘लव-जिहाद’ में फंसाया गया और शादी से पहले धर्म बदलने के लिए दबाव डाला गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस मामले में पीड़िता से बात की थी। इस मामले का आरोपी अब भी फरार है।
भाषा चंदन सलीम धीरज
धीरज
धीरज