बीपी का तेल, गैस और रिफाइनिंग गतिविधियों में सहयोग के लिए ईआईएल के साथ करार
बीपी का तेल, गैस और रिफाइनिंग गतिविधियों में सहयोग के लिए ईआईएल के साथ करार
नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) वैश्विक पेट्रोलियम कंपनी बीपी पीएलसी ने तेल, गैस व रिफाइनिंग गतिविधियों को समर्थन देने की क्षमता की पहचान करने के लिए इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समझौता ज्ञापन पर यहां ‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ (आईईडब्ल्यू) के मौके पर हस्ताक्षर किए गए।
दोनों कंपनियों ने बयान में कहा, ‘‘ समझौता ज्ञापन के अनुसार, अन्य अवसरों/परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए संयुक्त कार्य दल बनाए जाएंगे जो बीपी की रिफाइनिंग, टर्मिनल तथा पाइपलाइन, तेल व गैस तथा अपतटीय/समुद्री खंड में वैश्विक परिसंपत्तियों के लिए तकनीकी सहायता में योगदान देंगे। भविष्य में अन्य ऊर्जा क्षेत्रों में अवसरों को भी जोड़ा जा सकता है।’’
यह समझौता ज्ञापन तीन साल के लिए वैध है जिसके तहत दोनों कंपनियां चिह्नित क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमत हुई हैं।
बीपी एक अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी है और यह तेल व गैस उद्योग के सभी क्षेत्रों में काम करती है। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) एक संपूर्ण समाधान इंजीनियरिंग परामर्श कंपनी है जो उच्चतम गुणवत्ता तथा सुरक्षा मानकों आदि के साथ इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और एकीकृत परियोजना प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



