बीपीसीएल, ऑयल इंडिया ने अरुणाचल प्रदेश में शहरी गैस परियोजना के लिए संयुक्त उद्यम बनाया

बीपीसीएल, ऑयल इंडिया ने अरुणाचल प्रदेश में शहरी गैस परियोजना के लिए संयुक्त उद्यम बनाया

बीपीसीएल, ऑयल इंडिया ने अरुणाचल प्रदेश में शहरी गैस परियोजना के लिए संयुक्त उद्यम बनाया
Modified Date: August 26, 2025 / 08:12 pm IST
Published Date: August 26, 2025 8:12 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और ऑयल इंडिया लिमिटेड ने अरुणाचल प्रदेश में गैस वितरण नेटवर्क बनाने के लिए एक संयुक्त उद्यम कंपनी बनाई है। दोनों कंपनियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दोनों कंपनियों ने संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) को औपचारिक रूप देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘यह संयुक्त उद्यम कंपनी अरुणाचल प्रदेश में एक गैस वितरण नेटवर्क बनाएगी, जिसमें संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) स्टेशन की स्थापना और घरेलू, वाणिज्यिक तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए पाइप से आने वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति शामिल है।”

 ⁠

बयान के मुताबिक, ‘‘इस पहल का मकसद स्वच्छ ऊर्जा तक पहुंच बढ़ाना और गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देकर राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देना है।’’

ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रंजीत रथ ने कहा, अरुणाचल प्रदेश में शहरी गैस वितरण की स्थापना इस क्षेत्र में स्वच्छ और भरोसेमंद ऊर्जा लाने की ऑयल इंडिया लिमिटेड की योजना में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

बीपीसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय खन्ना ने कहा, ‘‘यह संयुक्त उद्यम पूर्वोत्तर पर विशेष ध्यान देते हुए पूरे भारत में स्वच्छ ऊर्जा की पहुंच बढ़ाने के लिए बीपीसीएल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में