बीपीसीएल छह नये शहर गैस लाइसेंस के तहत 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

बीपीसीएल छह नये शहर गैस लाइसेंस के तहत 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2022 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) ने मंगलवार को कहा कि वह हाल में प्राप्त लाइसेंस के तहत आने वाले शहरों में गैस वितरण नेटवर्क स्थापित करने को पांच साल में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

बीपीसीएल ने पीएनजीआरबी की 11वें दौर की बोली में छह भौगोलिक क्षेत्रों में वाहनों को सीएनजी और पाइप के जरिये खाना पकाने की रसोई गैस की आपूर्ति के लिये लाइसेंस हासिल किये हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘बोली के परिणाम की घोषणा के बाद बीपीसीएल सिटी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क में निवेश को प्रतिबद्ध है। कंपनी एकल आधार पर 23 भौगोलिक क्षेत्रों के विकास के लिये 22,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें छह नये भौगोलिक क्षेत्रों के लिये 10,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल हैं।’’

बीपीसीएल ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के 11वें दौर की बोली में 19 जिलों में सीजीडी नेटवर्क स्थापित करने के लिये छह भौगोलिक क्षेत्रों को लेकर लाइसेंस हासिल किये।

कंपनी के अनुसार, ‘‘बीपीसीएल का संयुक्त उद्यमों के साथ सिटी गैस वितरण क्षेत्र बढ़कर 48 भौगोलिक क्षेत्र तक पहुंच गया है। इसमें देश के 18 राज्यों के 94 जिले शामिल हैं। फिलहाल कंपनी 63 जिलों में मौजूद है। बीपीसीएल की अपने संयुक्त उद्यम भागीदारों के साथ सीजीडी क्षेत्र में 33 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

भाषा रमण अजय

अजय