बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 406.52 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 406.52 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 08:01 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 406.52 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार में जोरदार उछाल के कारण यह तेजी आई।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 941.12 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 74,671.28 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 990.99 अंक या 1.34 प्रतिशत बढ़कर 74,721.15 पर पहुंच गया था।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,06,52,419.94 करोड़ रुपये (4900 अरब अमेरिकी डॉलर) के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।

निवेशकों की संपत्ति सोमवार को 2,48,043.51 करोड़ रुपये बढ़ गई।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण