ब्रिगेड होटल वेंचर्स के आईपीओ को पहले दिन 63 प्रतिशत अभिदान

ब्रिगेड होटल वेंचर्स के आईपीओ को पहले दिन 63 प्रतिशत अभिदान

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 06:47 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 06:47 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) दक्षिण भारत में होटल की मालिक और डेवलपर ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को पहले दिन 63 प्रतिशत अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 5,11,93,987 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,20,21,234 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.50 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 42 प्रतिशत अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को आठ प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 325 करोड़ रुपये जुटाए।

आईपीओ 28 जुलाई को बंद होगा। इसका मूल्य दायरा 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर, कंपनी का मूल्यांकन 3,400 करोड़ रुपये से अधिक का है।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स का आईपीओ पूरी तरह से 759.6 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।

आईपीओ से प्राप्त 468.14 करोड़ रुपये का उपयोग ऋण के भुगतान के लिए किया जाएगा।

ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड, बेंगलुरु स्थित रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड (बीईएल) की अनुषंगी कंपनी है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय