सैमसोनाइट के लिए भारत बना सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र, मांग से मिल रहा समर्थन

सैमसोनाइट के लिए भारत बना सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र, मांग से मिल रहा समर्थन

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 03:29 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 03:29 PM IST

नासिक, 24 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी सूटकेस एवं बैग विनिर्माता सैमसोनाइट ने भारत को अपना सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र बनाते हुए करीब 250 करोड़ रुपये के निवेश से नासिक स्थित संयंत्र की उत्पादन क्षमता को तीन गुना बढ़ाकर सात लाख इकाई प्रति माह कर दिया है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सैमसोनाइट साउथ एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत) जय कृष्णन ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि नासिक इकाई अब उत्पादन के मामले में कंपनी के हंगरी और बेल्जियम स्थित वैश्विक संयंत्रों से आगे निकल गई है।

उन्होंने कहा, “इकाइयों की संख्या के लिहाज से यह सैमसोनाइट समूह के सबसे बड़े कारखानों में से एक है और आने वाले वर्षों में इसका आकार और बढ़ेगा। दुनिया भारत की ओर देख रही है और हमारी कंपनी भी भविष्य की वृद्धि के लिए भारत पर भरोसा कर रही है।”

कृष्णन ने बताया कि वर्ष 2019 तक कंपनी भारत में औसतन 2.25 लाख इकाई प्रति माह का उत्पादन करती थी। उस समय यात्रा मांग में संभावित वृद्धि को देखते हुए भारत में उत्पादन बढ़ाने का फैसला लिया गया।

हालांकि, 2020 में कोविड महामारी के कारण कारोबार एवं उत्पादन ठप हो गया, लेकिन कंपनी ने निर्माण कार्य जारी रखा।

नासिक संयंत्र में उपलब्ध भूमि का पूरा इस्तेमाल होने के बाद सैमसोनाइट अब विस्तार के अगले चरण में एक और स्थान तलाश रही है। कंपनी अगले 12–18 महीनों में उत्तर, दक्षिण या पूर्वी भारत में नए संयंत्र के स्थान पर निर्णय ले सकती है।

भारत में कंपनी तीन ब्रांड- सैमसोनाइट, अमेरिकन टूरिस्टर एवं कैमिलियंट का संचालन करती है। कंपनी का मानना है कि अर्थव्यवस्था में सुधार, आय में वृद्धि और घरेलू पर्यटन के विस्तार से लगेज की मांग बढ़ रही है। साथ ही उपभोक्ता अब ब्रांडेड और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की तरफ रुख कर रहे हैं।

कृष्णन ने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा लगेज बाजार है और इसकी वृद्धि को शादियों, व्यापारिक यात्राओं, अवकाश पर्यटन एवं छोटे शहरों में बढ़ती गतिशीलता से बल मिल रहा है।

कंपनी का लगभग 36 प्रतिशत कारोबार ई-कॉमर्स मंचों और कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट से आता है। सैमसोनाइट देशभर में करीब 600 खुदरा स्टोर संचालित कर रही है और अगले कुछ वर्षों में छोटे शहरों पर ध्यान देते हुए इनकी संख्या 1,000 तक ले जाने की योजना है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय