ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के नेता करेंगे ब्रेक्जिट, मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत

ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के नेता करेंगे ब्रेक्जिट, मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत

ब्रिटेन, यूरोपीय संघ के नेता करेंगे ब्रेक्जिट, मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: October 2, 2020 4:09 pm IST

लंदन, दो अक्टूबर (एपी) ब्रिटेन और यूरोपीय आयोग शनिवार को ब्रेक्जिट के बाद दोनों पक्षों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर हो रही बातचीत का जायजा लेंगे और अगले कदम पर चर्चा करेंगे।

दोनों पक्षों के बीच शुरूआती स्तर पर मुक्त व्यापार समझौते को लेकर एक सप्ताह चली बातचीत के बाद अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह समझौता ब्रेक्जिट संक्रमण काल 31 दिसंबर को समाप्त होने के बाद अमल में आएगा।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उरसुला वोन डेर लेयेन शनिवार को एफटीए पर जारी बातचीत का जायजा लेंगी और आगे के कदम पर विचार करेंगे।’’

ब्रिटेन जनवरी अंत में यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद एफटीए पर बहुत कम प्रगति हुई है।

दोनों पक्षों ने माना कि अगर हमें ब्रेक्जिट संक्रमण काल पूरा होने से पहले यह समझौते को अंतिम रूप देना है तो इसके लिये बहुत कम समय बचा है।

एपी

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में