ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि दर जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर 0.3 प्रतिशत रही
ब्रिटेन की आर्थिक वृद्धि दर जून तिमाही में उम्मीद से बेहतर 0.3 प्रतिशत रही
लंदन, 14 अगस्त (एपी) ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून की तिमाही में ऊंचे करों और वैश्विक शुल्क अनिश्चितता के बीच सुस्त पड़ने के बावजूद उम्मीद से कहीं बेहतर रफ्तार से बढ़ी है। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में अप्रैल-जून के दौरान पिछली तिमाही की तुलना में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
यह वृद्धि मुख्य रूप से जून माह के मजबूत प्रदर्शन के कारण संभव हुई। हालांकि, यह जनवरी-मार्च तिमाही में दर्ज 0.7 प्रतिशत वृद्धि से कम है, लेकिन बाजार के महज 0.1 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान से अधिक रही।
दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था ब्रिटेन वित्त वर्ष 2008-09 की वैश्विक वित्तीय मंदी के बाद से ही अपने दीर्घकालिक औसत प्रदर्शन से पीछे चल रही है।
अनुमान से बेहतर वृद्धि लेबर पार्टी की सरकार के लिए राहत का संदेश है जिसने पिछले साल जुलाई में सत्ता में लौटने के बाद आर्थिक वृद्धि को प्राथमिकता दी है।
अधिक वृद्धि से कर राजस्व में बढ़ोतरी के साथ सार्वजनिक वित्त को भी मजबूती मिलेगी। यदि आगामी महीनों में यह रफ्तार कायम रहती है, तो वित्त मंत्री रैचल रीव्स पर कर बढ़ाने वाला एक और बजट पेश करने का दबाव कम हो सकता है।
रीव्स ने तिमाही आंकड़ों को ‘सकारात्मक’ बताते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर को और बढ़ाने के लिए अभी ‘काफी काम करना बाकी है।’
एपी प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



