ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 19.55 प्रतिशत बढ़कर 587 करोड़ रुपये पर |

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 19.55 प्रतिशत बढ़कर 587 करोड़ रुपये पर

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 19.55 प्रतिशत बढ़कर 587 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 1, 2023 / 10:23 PM IST, Published Date : November 1, 2023/10:23 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) बेकरी उत्पाद बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ जिंस कीमतों में नरमी के कारण 19.55 प्रतिशत बढ़कर 586.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 490.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री मामूली बढ़त के साथ 4,370.47 करोड़ रुपये रही, जबकि सितंबर, 2022 की तिमाही में यह 4,337.59 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी की परिचालन आय सितंबर, 2023 तिमाही में 1.21 प्रतिशत वृद्धि के साथ 4,432.88 करोड़ रुपये रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)