ब्रिटानिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 655 करोड़ रुपये पर
ब्रिटानिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 655 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) खाद्य उत्पाद कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 23.23 प्रतिशत बढ़कर 655.06 करोड़ रुपये हो गया। कच्चे माल की स्थिर कीमतों और लागत अनुकूलन की रणनीति से कंपनी के लाभ में यह बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की जुलाई–सितंबर तिमाही में 531.55 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका उत्पादों की बिक्री से राजस्व चार प्रतिशत बढ़कर 4,752.17 करोड़ रुपये हो गया जबकि कुल परिचालन आय 3.7 प्रतिशत बढ़कर 4,840.63 करोड़ रुपये हो गई।
ब्रिटानिया के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने कहा कि कंपनी ने ‘राजस्व में संतुलित वृद्धि’ हासिल की और मुनाफा भी 23.2 प्रतिशत बढ़ा।
उन्होंने कहा, “यह वृद्धि कच्चे माल की अपेक्षाकृत स्थिर कीमतों और मूल्य शृंखला में लागत कम करने के लगातार जारी प्रयासों से प्रेरित है।”
कंपनी का कुल व्यय दूसरी तिमाही में लगभग स्थिर रहा और 4,005.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वहीं, कुल आय (अन्य आय सहित) 3.8 प्रतिशत बढ़कर 4,892.74 करोड़ रुपये रही।
चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में ब्रिटानिया की कुल आय 6.12 प्रतिशत बढ़कर 9,571.97 करोड़ रुपये हो गई।
बेरी ने कहा कि हाल में जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने से उपभोक्ता मांग को प्रोत्साहन मिलेगा और आर्थिक भावना को सुदृढ़ बनाएगा।
उन्होंने कहा कि जीएसटी से जुड़े बदलावों के कारण आपूर्ति शृंखला और व्यापार में आई कुछ अस्थायी चुनौतियों का असर तिमाही के अंतिम हिस्से में देखा गया लेकिन अगली तिमाही में यह धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



