ब्रिटिश एयरवेज ने दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया, अफ्रीका के लिए मोरन बीगर को बिक्री प्रमुख नियुक्त किया

ब्रिटिश एयरवेज ने दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया, अफ्रीका के लिए मोरन बीगर को बिक्री प्रमुख नियुक्त किया

ब्रिटिश एयरवेज ने दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया, अफ्रीका के लिए मोरन बीगर को बिक्री प्रमुख नियुक्त किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: April 12, 2021 10:16 am IST

मुंबई, 12अप्रैल (भाषा) विमानन कंपनी ब्रिटिश एयरवेज ने सोमवार को कहा कि उसने मोरन बीगर को दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के लिए बिक्री विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है।

ब्रिटिश एयरवेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मोरन की नियुक्ति एक अप्रैल से प्रभावी है। वह लंदन में एयरलाइन के मुख्यालय से काम करेंगे और उक्त क्षेत्रों में सभी बिक्री और वाणिज्यिक गतिविधि के लिए जिम्मेदार होंगे।

बीगर ने कहा, ‘‘मेरा ध्यान मित्रों और रिश्तेदारों से मिलने या व्यवसाय के काम के लिए यात्रा करने वाले हमारे सभी ग्राहकों को सुरक्षित और परेशानी मुक्त हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करना है।’’

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार मौजूदा नियुक्ति से पहले, वह एशिया प्रशांत और पश्चिम एशिया, जापान के लिए बिक्री प्रमुख के रूप में टोक्यो में कंपनी को अपनी सेवा दे रहे थे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह पहले घाना में काम कर चुके हैं और ब्रिटिश एयरवेज के लिए राजस्व प्रबंधन को लेकर वाणिज्यिक समझौता कार्यकारी का पद भी संभाल चुके हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में