ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक का कर कटौती का वादा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक का कर कटौती का वादा

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 09:57 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 09:57 PM IST

लंदन, 20 नवंबर (भाषा) ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को वादा किया कि वह अब करों में ‘जिम्मेदारी से’ कटौती करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि इस साल के अंत तक मुद्रास्फीति को आधा करने का उनका लक्ष्य पूरा हो गया है।

हालांकि, सुनक ने इस सप्ताह पेश होने वाले शरद ऋतु बजट से पहले अपेक्षाओं को संतुलित करने की कोशिश करते हुए आगाह किया कि सरकार ‘‘एक ही बार में सब कुछ’’ नहीं करेगी।

सत्ताधारी कन्जर्वेटिव पार्टी के विभिन्न नेताओं के बढ़ते दबाव के बीच सुनक ने कहा कि वह अनुशासित तरीके से कराधान की ओर रुख करके आर्थिक वृद्धि के अगले चरण को लागू करने का इरादा रखते हैं।

ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ब्रिटेन के चांसलर जेरेमी हंट बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में वक्तव्य देते समय कुछ कर उपायों का खुलासा करेंगे।

सुनक ने कहा, ‘‘अब जब मुद्रास्फीति आधी हो गई है और हमारी वृद्धि मजबूत है, यानी राजस्व अधिक है, तो हम अगला चरण शुरू कर सकते हैं और कर में कटौती पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।’’

ब्रिटिश चांसलर जेरेमी हंट ने कर-कटौती उपायों को लागू करने के लिए वर्ष 2024 में संभावित आम चुनाव से पहले दबाव बढ़ा दिया है, जो मतदाताओं को सत्तारूढ़ दल की ओर आकर्षित कर सकता है। हालांकि, सत्तारूढ़ दल जनमत सर्वेक्षणों में विपक्षी लेबर पार्टी से पीछे है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय