ब्रुकफील्ड का नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिये एक्सिस एनर्जी के साथ समझौता
ब्रुकफील्ड का नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिये एक्सिस एनर्जी के साथ समझौता
नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) संपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्रुकफील्ड ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिये एक्सिस एनर्जी वेंचर्स के साथ साझेदारी की है। इस भागीदारी के तहत ब्रुकफील्ड 84.5 करोड़ डॉलर (करीब 7,000 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।
ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी वेंचर्स ने बृहस्पतिवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि रणनीतिक साझेदारी के तहत दोनों भागीदार अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों के जरिये सरकारी संस्थानों, कंपनियों सहित विभिन्न उद्योग प्रतिभागियों तथा हरित हाइड्रोजन जैसे उभरते उद्योगों को ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराएंगे।
बयान के अनुसार, ‘‘ब्रुकफील्ड ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिये एक्सिस एनर्जी वेंचर्स के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है। ब्रुकफील्ड ने ब्रुकफील्ड ग्लोबल ट्रांजिशन फंड-दो (बीजीटीएफ) के जरिये 84.5 करोड़ डॉलर तक की इक्विटी पूंजी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जतायी है। यह इक्विटी पूंजी बिजली परियोजनाओं के विकास और निर्माण के लिये है।’’
बयान के अनुसार, ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी वेंचर्स के बीच नवीकरणीय ऊर्जा विकास मंच स्थापित करने के लिये यह दूसरी संयुक्त उद्यम साझेदारी है।
ब्रुकफील्ड के पास देश में 16,000 मेगावाट से अधिक क्षमता की पवन और सौर परियोजनाएं हैं। ये परियोजनाएं परिचालन में या विकास के चरण में है। ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी वेंचर्स ने 2019 से अपने पहले संयुक्त उद्यम के माध्यम से 1,800 मेगावाट से अधिक की सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करने को लेकर सहयोग किया है।
भाषा
रमण अजय
अजय

Facebook



