बीएसई का तीसरी तिमाही का लाभ दोगुना होकर 220 करोड़ रुपये पर |

बीएसई का तीसरी तिमाही का लाभ दोगुना होकर 220 करोड़ रुपये पर

बीएसई का तीसरी तिमाही का लाभ दोगुना होकर 220 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2025 / 10:16 PM IST
,
Published Date: February 6, 2025 10:16 pm IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार बीएसई का शुद्ध लाभ दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में दोगुना होकर 220 करोड़ रुपये हो गया।

बीएसई ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि उसने पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 108.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

शेयर बाजार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 835.4 करोड़ रुपये का अब तक का उच्चतम राजस्व अर्जित किया। यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 431.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 94 प्रतिशत अधिक है।

बीएसई ने समीक्षाधीन तिमाही में 6,800 करोड़ रुपये का औसत दैनिक कारोबार किया जो एक साल पहले इसी अवधि में 6,643 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers