बीएसई का लाभ जून तिमाही में तीन गुना होकर 265 करोड़ रुपये पर

बीएसई का लाभ जून तिमाही में तीन गुना होकर 265 करोड़ रुपये पर

बीएसई का लाभ जून तिमाही में तीन गुना होकर 265 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 7, 2024 / 07:32 pm IST
Published Date: August 7, 2024 7:32 pm IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार बीएसई का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 265 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 75 करोड़ रुपये रहा था।

बीएसई ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसी आमदनी जून तिमाही में 674 करोड़ रुपये रही है, जो किसी तिमाही में उसका अबतक का सर्वाधिक है। पिछले साल समान तिमाही में उसकी आमदनी 271 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

बीएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदररमन राममूर्ति ने कहा, ‘‘पहली तिमाही में हमारा प्रदर्शन मजबूत रहा है। प्रत्येक कारोबार ने आय और लाभ में योगदान दिया है।’’

भाषा रमण अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में