बीएसएनएल ने भारतीय नौसेना के उपग्रह संचार उन्नयन कार्यक्रम के लिए वायासैट से मिलाया हाथ
बीएसएनएल ने भारतीय नौसेना के उपग्रह संचार उन्नयन कार्यक्रम के लिए वायासैट से मिलाया हाथ
नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारतीय नौसेना के उपग्रह संचार उन्नयन कार्यक्रम के अगले चरण को शुरू करने के लिए उपग्रह कंपनी वायासैट के साथ सहयोग किया है। यह कार्यक्रम इस महीने के अंत में शुरू होगा।
बीएसएनएल और भारतीय रक्षा बलों के बीच हस्ताक्षरित एक समझौते के तहत, भारतीय नौसैनिक मंचों के लिए उन्नत, मजबूत और सुरक्षित संपर्क प्रदान करने के लिए वायासैट की उच्च-आवृत्ति श्रेणी वाली केए-बैंड उपग्रह प्रणालियों का उपयोग इसकी मौजूदा निम्न-आवृत्ति श्रेणी वाले एल-बैंड अवसंरचना के साथ किया जाएगा।
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रॉबर्ट रवि ने कहा, ‘‘ बीएसएनएल को वायासैट के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से उन्नत संपर्क समाधान प्रदान करके भारतीय नौसेना के उपग्रह संचार आधुनिकीकरण में सहयोग करने पर गर्व है। यह कदम भारत की रणनीतिक संचार आवश्यकताओं को मजबूत एवं सुरक्षित बुनियादी ढांचे के साथ पूरा करने के लिए बीएसएनएल की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
वायसैट की विभिन्न सरकारी संगठनों के लिए काम करने वाली इकाई की टीम, कंपनी के संचार सेवा खंड के तहत इस कार्यक्रम में सहयोग करेगी।
उच्च आवृत्ति बैंड कम दूरी में तेज गति से सिग्नल प्रसारित कर सकते हैं जबकि निम्न आवृत्ति बैंड व्यापक पहुंच (कवरेज) प्रदान करते हैं।
वायसैट इंडिया के प्रबंध निदेशक गौतम शर्मा ने कहा, ‘‘ उपकरण भारत पहुंच चुके हैं और उसे लगाने का काम इस महीने शुरू होने वाला है। भारतीय नौसेना की उपग्रह संचार क्षमताओं के आधुनिकीकरण में सहयोग करते हुए हमें गर्व हो रहा है। यह उपलब्धि बीएसएनएन और भारतीय रक्षा बलों के साथ हमारे निरंतर सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
वायासैट के अध्यक्ष (सरकारी कार्यों से जुड़ी इकाई…इंटरनेशनल गवर्नमेंट) टॉड मैकडोनेल ने कहा, ‘‘ यह अद्यतन एल-बैंड की मजबूती को ‘हाई-थ्रूपुट’ केए-बैंड की शक्ति के साथ जोड़ता है जिससे मिशन-महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बेहतर संपर्क मिलता है। यह भारत के रक्षा और समुद्री संचार तंत्र के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है।’’
भाषा
निहारिका रमण
रमण

Facebook


