बीएसएनएल, एमटीएनएल के सीएमडी रवि को तीन महीने का विस्तार

बीएसएनएल, एमटीएनएल के सीएमडी रवि को तीन महीने का विस्तार

बीएसएनएल, एमटीएनएल के सीएमडी रवि को तीन महीने का विस्तार
Modified Date: January 14, 2025 / 09:13 pm IST
Published Date: January 14, 2025 9:13 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दूरसंचार विभाग ने सरकारी दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे रॉबर्ट जे रवि का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।

यह विस्तार केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की मंजूरी के अधीन है। मंगलवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने एक अंतरिम आदेश के जरिये रवि का अतिरिक्त प्रभार बढ़ा दिया है।

दूरसंचार विभाग में उप महानिदेशक (मानक अनुसंधान और नवाचार) रवि को 13 जुलाई, 2024 को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उसके पहले सरकार ने तत्कालीन सीएमडी पी के पुरवार के सेवा विस्तार के आवेदन को खारिज कर दिया था।

 ⁠

नियामकीय सूचना के मुताबिक, रवि को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार 15 जनवरी, 2025 से 14 अप्रैल, 2025 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तीन महीने की अवधि के लिए बढ़ाया जाता है। यह आदेश मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की मंजूरी के अधीन है।

सरकारी दूरसंचार कंपनियों के सीएमडी के तौर पर रवि ने बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क की स्थापना में तेजी लाने और 6.4 लाख गांवों एवं सभी 2.64 लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले भारतनेट चरण-3 के लिए निविदा को अंतिम रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक, अक्टूबर, 2024 तक भारतनेट चरण-1 और चरण-2 के तहत 2,14,283 ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड सेवा के लिए तैयार कर दिया गया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में