नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) घाटे में चल रही सरकारी दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल ने परिचालन तालमेल बनाने को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
एमटीएनएल ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
बीएसएनएल ने पहले ही एमटीएनएल का मोबाइल सेवा परिचालन अपने पास ले लिया है।
एमटीएनएल ने कहा, ”एमटीएनएल ने बृहस्पतिवार, 31 अगस्त 2023 को भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।”
सरकार ने पिछले चार साल में सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों के पुनरुद्धार के लिए 3,23,047 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मंजूरी दी है। इसके अलावा 1.39 लाख करोड़ रुपये की भारतनेट परियोजना भी शुरू की गई है, जिसे भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाता है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण