बिल्डरों को मांग के तेजी पकड़ते ही बिक्री शुरू करने के लिये कहा: पीएनबी हाउसिंग

बिल्डरों को मांग के तेजी पकड़ते ही बिक्री शुरू करने के लिये कहा: पीएनबी हाउसिंग

बिल्डरों को मांग के तेजी पकड़ते ही बिक्री शुरू करने के लिये कहा: पीएनबी हाउसिंग
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: November 8, 2020 11:31 am IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियां जैसे-जैसे सुधर रही हैं, पीएमबी हाउसिंग फाइनेंस बिल्डरों के पास बचे तैयार घरों पर बारीकी से नजरें बनाये हुए है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हरदयाल प्रसाद ने कहा कि आवास ऋण की मांग सामान्य होने लगी है। ऐसे में बिल्डरों को बिक्री शुरू करने के लिये कहा जा रहा है।

प्रसाद ने पीटीआई-भाषा से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘आर्थिक गतिविधि अभी भी कम है, लेकिन इसने उबरना शुरू कर दिया है। कुछ क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधि स्पष्ट रूप से पूर्व-कोविड स्तर पर वापस आ रही है। जब हम बिल्डरों, हमारी बिक्री टीम और लोगों से बातें करते हैं तथा जमीन पर उतरते हैं तो उबरने के संकेत मिलते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हमसे जिस तरह की जानकारियां मांगी जाती हैं, इस मामले में हम कोविड से पहले के स्तर के करीब 80-85 प्रतिशत पर पहुंच चुके हैं।’’

इन सब के अतिरिक्त कई बिल्डर नि:शुल्क पार्किंग, शून्य स्टाम्प ड्यूटी जैसे आकर्षक ऑफर भी पेश कर रहे हैं।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में