बुलेट ट्रेन परियोजना: सीमेंस समूह को मिला ‘सिग्नल’, दूरसंचार प्रणाली का ठेका

बुलेट ट्रेन परियोजना: सीमेंस समूह को मिला ‘सिग्नल’, दूरसंचार प्रणाली का ठेका

बुलेट ट्रेन परियोजना: सीमेंस समूह को मिला ‘सिग्नल’, दूरसंचार प्रणाली का ठेका
Modified Date: June 17, 2025 / 05:33 pm IST
Published Date: June 17, 2025 5:33 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लि. ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए अत्याधुनिक ‘सिग्नल’ और दूरसंचार प्रणाली स्थापित करने का ठेका दिनेशचंद्र आर अग्रवाल (डीआरए) इन्फ्राकन प्राइवेट लिमिटेड, सीमेंस लिमिटेड और सीमेंस मोबिलिटी जीएमबीएच के नेतृत्व वाले एक समूह को दिया है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) देश में उच्च गति रेल परियोजनाओं के वित्त पोषण, निर्माण, रखरखाव और प्रबंधन का काम करती है

सीमेंस लिमिटेड की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ करीब 4,100 करोड़ रुपये मूल्य के इस ठेके में सीमेंस लिमिटेड का हिस्सा 1,230 करोड़ रुपये है। यह ठेका अत्याधुनिक सिग्नल प्रणाली और दूरसंचार प्रौद्योगिकियों को तैयार करने, उसकी स्थापना और दीर्घकालिक रखरखाव के लिए है।’’

 ⁠

इसमें कहा गया, ‘‘ परियोजना के 54 महीने में पूरा होने का अनुमान है। सीमेंस इसके लिए 15 वर्ष तक रखरखाव सेवाएं प्रदान करेगा…।’’

सीमेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील माथुर ने कहा, ‘‘ एक समूह के रूप में, हम प्रतिष्ठित उच्च गति रेल परियोजना में नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ साझेदारी कर गर्व महसूस कर रहे हैं। यह परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ और टिकाऊ एवं भविष्य के लिए तैयार परिवहन को बढ़ावा देने वाली प्रौद्योगिकियां प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को बताती है।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में