वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कारोबारी भरोसा बढ़ा: एनसीएईआर सर्वेक्षण

वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कारोबारी भरोसा बढ़ा: एनसीएईआर सर्वेक्षण

वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कारोबारी भरोसा बढ़ा: एनसीएईआर सर्वेक्षण
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: April 22, 2022 8:17 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कारोबारी भरोसे में सुधार हुआ है और आने वाले महीनों में भी इसमें तेजी बने रहने की उम्मीद है। आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर के शुक्रवार को जारी एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है।

सर्वेक्षण के अनुसार कारोबारी विश्वास सूचकांक (बीसीआई) में तिमाही आधार पर 14.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह अक्टूबर-दिसंबर 2021 के 124.4 अंक से बढ़कर चौथी तिमाही में 142.9 अंक हो गया।

 ⁠

दिल्ली के प्रतिष्ठित नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) ने कहा कि 2020-21 की समान अवधि के मुकाबले 2021-22 की चौथी तिमाही में बीसीआई 67.6 प्रतिशत बढ़ा।

सर्वेक्षण के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में बीसीआई के सभी चार घटकों में सुधार हुआ है। इसके तहत अगले छह महीनों में समग्र आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा और छह महीने पहले की तुलना में मौजूदा निवेश माहौल सकारात्मक तथा मौजूदा क्षमता उपयोग अनुकूलतम स्तर के करीब या उससे अधिक है।

एनसीएईआर ने कहा कि सर्वेक्षण में 500 कंपनियों को शामिल किया गया। बीईएस के 115वें दौर का सर्वेक्षण मार्च 2022 में किया गया।

संस्थान 1992 से तिमाही आधार पर बीईएस का संचालन कर रहा है।

एनसीएईआर की महानिदेशक पूनम गुप्ता ने कहा कि बीईएस के ताजा दौर से संकेत मिलता है कि कंपनियों ने महामारी से प्रेरित मंदी को दूर किया है और उससे पहले देखी गई सुस्ती के मुकाबले भी कारोबारी भावनाओं में सुधार हुआ है।

भाषा

पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में