Business Idea: मात्र एक बार निवेश करें 5 लाख रुपए, हर महीने होगी 70 हजार की कमाई…जानें कैसे

वहीं वो जाकर ATMs को अलग-अलग जगहों पर इन्सटॉल करती हैं। एटीएम इंस्‍टॉलेशन का काम बैंक कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर पूरा कराता है। बैंक के ठेकेदार ही अलग-अलग लोकेशन पर इस काम को पूरा कराते हैं।

Business Idea: मात्र एक बार निवेश करें 5 लाख रुपए, हर महीने होगी 70 हजार की कमाई…जानें कैसे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: November 7, 2022 5:05 pm IST

ATM Franchise business:नई दिल्ली: अगर आप खुद का बिजनस (Business) करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। आप बस एक बार 5 लाख रुपये का निवेश करके हर महीने 70 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। ये बिजनस सुरक्षित है। इसमें आपके रुपये डूबने का खतरा भी नहीं है। ये एक फ्रेंचाइजी बिजनस है। इसमें आप एसबीआई (State Bank of India) से जुड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा भागदौड़ करने की भी जरूरत नहीं है। चलिए आपको बताते हैं इस बिजनेस के बारे में।

इस तरह होगी कमाई

हम बात कर रहे हैं एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के बारे में। दरअसल एटीएम इंस्‍टॉलेशन के ल‍िए स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (State Bank of India) का टाटा इंडिकैश (Tata Indicash), मुत्‍थूट एटीएम (Muthoot ATM) और इंड‍िया वन एटीएम (India One ATM) से करार है। जब आप SBI ATM मशीन देखते होंगे, तो जरूर सोचते होंगे की ये बैंक की तरफ से इन्सटॉल की गई है। लेकिन ऐसा नहीं है, जो कंपनियां इन एटीएम (ATMs) को इन्सटॉल करती है, उनका बैंक के साथ कॉन्ट्रैक्ट होता है। वहीं वो जाकर ATMs को अलग-अलग जगहों पर इन्सटॉल करती हैं। एटीएम इंस्‍टॉलेशन का काम बैंक कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर पूरा कराता है। बैंक के ठेकेदार ही अलग-अलग लोकेशन पर इस काम को पूरा कराते हैं।

इस तरह करें शुरुआत

अगर आप SBI की ATM फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आपको सावधानी बरतते हुए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करना चाहिए। दरअसल कई लोगों के साथ ATM franchise के नाम पर फ्रॉड हो चुका है. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है।

 ⁠

इतनी जगह की होगी जरूरत

SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 50 से 80 स्क्वायर फीट का केबिन चाहिए होगा। वहीं इसकी दूसरे ATM से 100 मीटर तक की दूरी होनी चाहिए, जिससे लोगों को आपका एटीएम आसानी से दिख सके। इसके लिए 24 घंटे की बिजली व्यवस्था होनी चाहिए। अगर आप सोसाइटी में रहते हैं, तो उसके लिए आपको सोसाइटी या फिर अथॉरिटी से No-Objection Certificate चाहिए होगा।

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?

– आधार कार्ड, पैन कार्ड, नागरिक कार्ड
– राशन कार्ड, बिजली बिल
– बैंक खाता और पास बुक
– फोटो, ईमेल आईडी और फोन नंबर
– जीएसटी नंबर
– कंपनी की तरफ से मिले फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स

जानें कैसे होगी कमाई

आपको एटीएम फ्रेंचाइजी शुरू करने के ल‍िए 2 लाख रुपये का स‍िक्‍योर‍िटी ड‍िपाज‍िट करना होगा। इसी के साथ 3 लाख रुपये की वर्क‍िंग कैप‍िटल की जरूरत होगी। इस इनवेस्‍टमेंट को करने के बाद बैंक आपको हर कैश ट्रांजेक्‍शन पर 8 रुपये म‍िलेंगे। वहीं प्रत्‍येक नॉन-कैश ट्रांजेक्‍शन जैसे बैलेंस चेक और फंड ट्रांसफर आद‍ि के लिए दो रुपये मिलेंगे।

read more: सेंसेक्स 235 अंक चढ़कर फिर 61,000 अंक के पार, वाहन, ऊर्जा शेयरों में तेजी

read more:  उमा भारती ने ईडब्ल्यूएस कोटा पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com