महंगाई का एक और झटका, कार खरीदना हुआ महंगा, SUV की तरह अब इन गाड़ियों पर भी लगेगा सेस

Buying a car is expensive now तगड़ा झटका! महंगी हो जाएंगी ये कारें, SUV की तरह इन गाड़ियों पर भी लगेगा 22% 'सेस'

महंगाई का एक और झटका, कार खरीदना हुआ महंगा, SUV की तरह अब इन गाड़ियों पर भी लगेगा सेस

Buying a car is expensive now

Modified Date: July 12, 2023 / 03:23 pm IST
Published Date: July 12, 2023 3:23 pm IST

Buying a car is expensive now: वस्तु एवं सेवा कर (GST Council) परिषद ने मंगलवार को अपनी 50वीं बैठक में देश भर में मल्टी यूटिलिटी वाहनों के लिए 22 प्रतिशत उपकर या सेस लगाने की फिटमेंट समिति की सिफारिश पर सहमति व्यक्त की है। हालांकि, सेडान कारों को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। परिषद ने सभी तरह के यूटिलिटी वाहनों पर ये उपकर लगाने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि SUV वाहनों की ही तरह मल्टी-यूटिलिटी वाहन पर भी 22% उपकर लगेगा।

इन गाड़ी में लगेगा सेस

Buying a car is expensive now: इससे पहले फैसला किया गया था कि केवल स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स जिन्हें SUV के रूप में जाना जाता है, जिनकी लंबाई 4 मीटर से अधिक 15,000 सीसी से अधिक इंजन क्षमता और 170 मिमी और उससे अधिक की ग्राउंड क्लीयरेंस था उन पर ही 22% सेस (28% जीएसटी से अलग) लगेगा। अब परिषद के बयान में कहा गया है कि परिषद ने सभी तरह के यूटिलिटी व्हीकल ‘चाहे उन्हें किसी भी नाम से पुकारा जाए’ उन्हें इस श्रेणी में शामिल करने के लिए कानून में संशोधन करने का फैसला किया गया है।

सूची में शआमिल नहीं सेडान

Buying a car is expensive now: लेकिन इस श्रेणी में वही वाहन शामिल होंगे जिनकी लंबाई 4,000 मिमी से अधिक हो, जिनकी इंजन क्षमता 1500 सीसी से अधिक हो और जिनका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी या उससे अधिक हो। बता दें कि इससे पहले भी सरकार ने एसयूवी वाहनों के लिए परिभाषा को स्पष्ट किया था। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “परिषद MUV वाहनों के लिए 22 प्रतिशत सेस लगाने की सिफारिश पर सहमत हो गई है, लेकिन सेडान कारों को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है।” उन्होंने कहा कि दो राज्य- पंजाब और तमिलनाडु सेडान को सूची में शामिल करने के खिलाफ थे, इसलिए इस पर सहमति नहीं बन सकी है।

 ⁠

ये वाहन होंगे महंगे?

Buying a car is expensive now: बता दें कि मल्टी यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट भी SUV की ही तरह देश में तेजी से मशहूर हो रहा है। इस सेग्मेंट में मूल रूप से मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा, किआ कारेंस जैसी कारें आती हैं। ये सभी कारें तकरीबन सरकार द्वारा परिभाषित पैरामीटर्स के दायरे में भी आती है। इसलिए संभव है कि जल्द ही इनकी कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा। देश में बेची जाने वाली ज्यादातर कारों पर 28% जीएसटी लगाया जाता है, इसके अलावा वाहन के प्रकार के आधार पर 1% से 22% तक अतिरिक्त उपकर भी लगाया जाता है। एसयूवी वाहनों पर पर 22% मुआवजा उपकर के साथ 28% की दर से सबसे ज्यादा जीएसटी लागू होता है।

ये भी पढ़ें- अब इस स्कूल में छात्रों के तिलक लगाने पर हुआ हंगामा, हिंदू संगठन ने जमकर काटा बवाल, फिर…

ये भी पढ़ें- लद्दाख बॉर्डर में शहीद हुए सेना जवान की पार्थिव देह पहुंचा जबलपुर, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...