भारतीय उद्योग परिसंघ के दक्षिणी क्षेत्र के चेयरमैन बने सीके रंगनाथन
भारतीय उद्योग परिसंघ के दक्षिणी क्षेत्र के चेयरमैन बने सीके रंगनाथन
चेन्नई, सात मार्च (भाषा) प्रसिद्ध उद्योगपति एवं एफएमसीजी कंपनी केविनकेयर लिमिटेड के अध्यक्ष सीके रंगनाथन को 2021-22 के लिये भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के दक्षिणी क्षेत्र का चेयरमैन चुना गया है। सीआईआई ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी।
विज्ञप्ति में कहा गया कि हैदराबाद स्थित दवा कंपनी भारत बायोटेक इंटरनेशनल की सह-संस्थापक सुचित्रा एला को डिप्टी चेयरपर्सन के रूप में चुना गया है।
बयान में कहा गया कि उद्योग जगत में सीकेआर के नाम से लोकप्रिय रंगनाथन लंबे समय से सीआईआई से जुड़े रहे हैं और विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। एला भी पहले से ही सीआईआई से जुड़ी रही हैं।
भाषा सुमन
सुमन

Facebook



