मंत्रिमंडल ने विभिन्न विदेशी संगठनों के साथ आईसीओएआई, आईसीएसआई के समझौतों को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने विभिन्न विदेशी संगठनों के साथ आईसीओएआई, आईसीएसआई के समझौतों को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने विभिन्न विदेशी संगठनों के साथ आईसीओएआई, आईसीएसआई के समझौतों को मंजूरी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: May 25, 2021 10:28 am IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को लागत लेखाकारों एवं कंपनी सचिवों के संस्थानों द्वारा विभिन्न विदेशी संगठनों के साथ किए गए समझौतों को मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीओएआई) और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा विभिन्न देशों के संगठनों के साथ किए गए सहमति ज्ञापन समझौतों (एमओयू) को मंजूरी दे दी गई।

 ⁠

आईसीओएआई और आईसीएसआई ने ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और श्रीलंका के कई संगठनों के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू का मकसद परस्पर मान्यता देने और वार्षिक सम्मेलनों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और साझा अनुसंधान परियोजनाओं के जरिए व्यापक सहयोग को बढ़ावा देना है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में