Gwalior Crime News: बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे आरोपी, मौका रहते पुलिस ने पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार, जब्त किया हथियारों का जखीरा
Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
Gwalior Crime News/Image Credit: IBC24
- ग्वालियर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
- बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध कट्टे और कारतूस कारतूस बरामद किए है।
- पांचो बदमाश किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले थे।
Gwalior Crime News: ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध कट्टे और कारतूस कारतूस बरामद किए है। यहां पांचो बदमाश किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने वाले थे। गिरफ्तार पांच बदमाशों में दो बदमाशों पर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस ने पांचो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे आरोपी
Gwalior Crime News: दअरसल, ग्वालियर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि 4 से 5 बदमाश युवक अवैध हथियार के साथ किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिए लोहा मंडी स्थित सूरदास की बगिया में छुपे हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बदमाशो की चारों तरफ से घेराबंदी की और पांचो बदमाशो को घेरकर पुलिस ने धर दबोच लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
Gwalior Crime News: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम केशव सिंह यादव, विक्की चौहान, देवेंद्र सिंह, अभिषेक पटेल और दीपू वर्मा बताया। इन पांच आरोपियों में चार ग्वालियर और एक दतिया का रहने वाला है। पुलिस ने जब पांचो आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 315 बोर के अवैध दो कट्टे और 315 बोर के चार कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार पांचो बदमाशों में से दो बदमाश केशव यादव और विक्की चौहान पर पहले से ही कई अपराधिक मामले भी थानों में दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ 25/27 आर्म्स एक्ट 25/27 के तहत मामला दर्ज कर अवैध हथियारो को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- PM Modi Tour News: आज से दो दिवसीय पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
- Today Crime News: यहां चाकू मारकर 3 लोगों की निर्ममता से हत्या.. नौ लोग गंभीर तौर पर घायल, पुलिस ने एक आरोपी को लिया हिरासत में
- Aaj Ka Rashifal: शनि की सीधी चाल से पलटेगी इन राशि के जातकों की किस्मत, रातों-रात हो जाएंगे मालामाल

Facebook



