पीटीसी इंडिया के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक पद पर राजीव कुमार मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी |

पीटीसी इंडिया के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक पद पर राजीव कुमार मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी

पीटीसी इंडिया के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक पद पर राजीव कुमार मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी

:   Modified Date:  June 29, 2023 / 07:11 PM IST, Published Date : June 29, 2023/7:11 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) पीटीसी इंडिया के शेयरधारकों ने कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद पर राजीव कुमार मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार शेयरधारकों ने 28 जून को हुई सातवीं असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में मिश्रा को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

प्रस्ताव के पक्ष में 77.71 फीसदी मत और प्रस्ताव के खिलाफ 22.29 फीसदी वोट पड़े।

पीटीसी इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पद पर मिश्रा की नियुक्ति 29 मार्च 2023 से प्रभावी होगी।

कंपनी के पूर्ण कालिक निदेशक के रूप में मिश्रा की नियुक्ति 24 फरवरी 2020 से 23 फरवरी 2025 या फिर 62 साल की उम्र तक, जो भी पहले हो, तक प्रभावी रहेगी। यह फैसला सितंबर 2020 में कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में किया गया था।

वह 24 फरवरी, 2015 को पीटीसी के निदेशक (विपणन और व्यापार विकास) के रूप में निदेशक मंडल से जुड़े थे। उनके पास पावरग्रिड, एनटीपीसी और पीटीसी इंडिया में काम करने का 38 साल का अनुभव है।

भाषा जितेंद्र जितेंद्र रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)