कैडिला की शाखा ने 2,921 करोड़ रुपये में पशु स्वास्थ्य कारोबार की बिक्री पूरी की
कैडिला की शाखा ने 2,921 करोड़ रुपये में पशु स्वास्थ्य कारोबार की बिक्री पूरी की
नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) कैडिला हेल्थकेयर ने गुरुवार को कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जायडस एनिमल हेल्थ एंड इनवेस्टमेंट ने अपने पशु स्वास्थ्य कारोबार की बिक्री मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट की अगुवाई वाले गठजोड़ को 2,921 करोड़ रुपये में पूरी कर ली है।
कैडिला हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘बिक्री और निपटान का लेनदेन आज यानी 14 जुलाई, 2021 को पूरा/ बंद हो गया।’’
जायडस एनिमल हेल्थ एंड इनवेस्टेंट ने अपने पशु स्वास्थ्य कारोबार की बिक्री के लिए इस साल मई में बाध्यकारी समझौता किया था। इस गठजोड़ में कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड और रेरा एंटरप्राइजेज शामिल हैं।
इस पशु देखभाल कारोबार जायडस एएच का फोकस भारत और कुछ अन्य देशों पर था। जायडस एएच लगभग 700 लोगों को रोजगार देता है और हरिद्वार में इसका एक विनिर्माण संयंत्र है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



