CAIT ने बॉलीवुड कलाकारों, स्पोर्ट्समैन से की अपील, मेड इन चाइना प्रोडक्ट को ना करें प्रमोट | CAIT Bollywood actors Appeal to sportsman Do not promote the Made in China product

CAIT ने बॉलीवुड कलाकारों, स्पोर्ट्समैन से की अपील, मेड इन चाइना प्रोडक्ट को ना करें प्रमोट

CAIT ने बॉलीवुड कलाकारों, स्पोर्ट्समैन से की अपील, मेड इन चाइना प्रोडक्ट को ना करें प्रमोट

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 07:28 AM IST, Published Date : December 4, 2022/7:28 am IST

मुंबई। भारत और चीन के बीच LAC पर हुए विवाद और झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए हैं। लद्दाख सेक्टर में तनातनी के बाद अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 43 चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट नहीं अवसर है, पीएम मोदी ने दिया आत्मनिर्भर से निर्यातक …

चीन के इस छिप के किए वार के खिलाफ देशवासियों में चीन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। आम लोगों के साथ ही बड़े-बड़े उद्योग संगठनों ने चीनी सामानों के बहिष्कार की मुहिम शुरू कर दी है। इसी तारतम्य में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने बॉलीवुड और खेल बिरादरी से चीनी सामानों का बहिष्कार करने और उन्हें एंडोर्स नहीं करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 67 हजार के पार, 1 दिन में…

सीएआईटी ने अपने अनुरोध में कहा कि हम बॉलीवुड और खेल बिरादरी से अनुरोध करते हैं कि वे देश हित में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए संस्था के साथ हाथ मिलाएं। हम चीनी सामानों को एंडोर्स (समर्थन) करने वाली हस्तियों से आग्रह करते हैं कि वे ऐसा करना तुरंत बंद कर दें।

 
Flowers